वेब खबरिस्तान, मुंबई : ICC Cricket World Cup 2023 का पहला सेमिफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा। मुकाबला दिलचस्प होगा, क्योंकि दोनों ही टीमें सशक्त हैं और जीत की प्रबल दावेदार हैं। इस बार भारतीय टीम बदले की भावना से मैदान पर उतरेगी। हालांकि, ऐसा नहीं है। टीम इंडिया को पहले से ही न्यूजीलैंड के खिलाफ बढ़त मिली हुई है। पिछली बार जब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ी थीं तो उस समय न्यूजीलैंड को जीत मिली थी। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच में एक या दो नहीं, बल्कि चार कारण हैं, जिनकी वजह से भारत जीत का दावेदार है।
पहला कारण - जीत की लय
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के पास जीत की लय बनी हुई है। टीम ने लीग फेज में एक भी मैच नहीं गंवाया है। यहां तक कि टीम ने न्यूजीलैंड को भी मात दी थी। ऐसे में मानसिक बढ़त भारत को सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिलने वाली है। भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल में भी शीर्ष पर थी, जबकि न्यूजीलैंड ने चौथे पायदान पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
दूसरा कारण - परिस्थिति
न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारत की टीम इसलिए भी बढ़त में होगी, क्योंकि टीम इंडिया मुंबई के वानखेड़े की परिस्थितियों से वाकिफ है और इसके साथ-साथ भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पिछले 10 में से 8 मुकाबले जीते हैं। ये आंकड़े भी मनोबल बढ़ाने वाले हैं। न्यूजीलैंड ने यहां एक भी मैच नहीं खेला है तो उनको इन परिस्थितियों के बारे में मालूम नहीं है।
तीसरा कारण - मजबूत टीम
भारतीय टीम के साथ वर्ल्ड कप 2023 में हर विभाग में मजबूती देखने को मिली है। टीम इंडिया के पास सात बल्लेबाज हैं, जिनमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और रविंद्र जडेजा हैं। गेंदबाजों ने भी कमाल किया हुआ है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव फॉर्म हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के प्रदर्शन खिलाड़ियों ने टुकड़ों में किया है।
चौथा कारण - टीम परफॉर्मेंस
भारत के लिए इस बार के विश्व कप अभियान में अच्छी बात ये रही है कि किसी एक खिलाड़ी ने प्रदर्शन नहीं किया, बल्कि बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में हर खिलाड़ी आगे आया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा 500-500 से ज्यादा रन बना चुके हैं, जबकि श्रेयस अय्यर ने 400 से ज्यादा रन और केएल राहुल ने 350 रन के करीब बनाए हैं। गेंदबाजी में पांचों गेंदबाज 10 या इससे ज्यादा विकेट निकालने में सफल हुए हैं।