खबरिस्तान नेटवर्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का वर्चुअली इनॉगरेशन किया है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि - भारतीय सेना ने पराक्रम दिखा दिया है। आतंकवाद के लिए सरहद पार की जमीन भी सुरक्षित नहीं रहेगी। हमने सिर्फ सीमा से सटे हुए सैन्य ठिकानों पर ही कार्रवाई नहीं की है बल्कि भारत की सेनाओं की धमक उस रावलपिंडी तक भी सुनी गई जहां पाकिस्तानी फौज के हैडक्वार्टर मौजूद हैं।
आम नागरिकों को नहीं बनाया निशाना
रक्षा मंत्री ने इस दौरान कहा कि हमने कभी उनके आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया है लेकिन जब पाकिस्तान ने भारत के नागरिक इलाकों, मंदिरों, गुरुद्वारों और चर्चों पर हमले का प्रयास किया। तब भारतीय सेना ने शौर्य और संयम के साथ उतर दिया। पाकिस्तान के अनेक सैन्य ठिकानों पर प्रहार करके करारा जवाब दिया है।
सीमा पर जाकर भी आतंकवाद को देंगे मुंहतोड़ जवाब
रक्षामंत्री ने आगे कहा कि भारत विरोधी और आतंकी संगठनों ने भारत माता के मस्तक पर हमला किया था। कई परिवारों के सिंदूर मिटाए थे। सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए इंसाफ दिलाने का काम किया। यह ऑपरेशन भारत की दृढ़ इच्छा शक्ति का प्रदर्शन है। यह ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य अभियान ही नहीं है बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और सामरिक इच्छा शक्ति का भी प्रतीक है। यह अभियान आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ संकल्पशक्ति सैन्य क्षमता और रणनीतिक पराक्रम का प्रमाण है।
आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा
भारत ने दुनिया को यह भी दिखाया है कि वह आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। पठानकोट, उरी, पुलवामा और अब ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों से यह साबित हो गया है कि भारत आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने में सामर्थ्य है भारत
आगे रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए हमारे पीएम ने यह साफ कर दिया है यह नया भारत है जो सिर्फ अपने क्षेत्र में ही नहीं बल्कि सीमा पर जाकर भी आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने का सामर्थ्य और संकल्प रखता है।