खबरिस्तान नेटवर्क: पानी को लेकर पंजाब और हरियाणा में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को नंगल में स्थित भाखड़ा डैम पर पहुंचे हैं। वहां पर उन्होंने हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने का विरोध जताया है। सीएम मान ने कहा कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के अधिकारी रोजाना पंजाब के पानी पर डाका डालने की कोशिश कर रहा है। मैं उनको अपने इरादे में बिल्कुल साफ नहीं होने दूंगा।
8 दिनों में हरियाणा इस पानी से कौन सी खेती कर लेगा
मुख्यमंत्री मान ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को भी आड़े हाथ में ले लिया है। मान ने कहा है कि मनोहर लाल भी पानी के मुद्दों को अपनी इज्जत का सवाल बनाए बैठे हैं। मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि 8 दिनों में हरियाणा इस पानी से कौन सी खेती कर लेगा जबकि पंजाब जरुरत के अनुसार, पानी छोड़ रहा है।
बीजेपी कर रही है राजनीति
आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं यही पर रहूंगा और अवैध रुप से पंजाब का पानी नहीं लेने दिया जाएगा। इस संकट की घड़ी में बीजेपी इस तरह की राजनीति कर रही है। एक तरफ तो बॉर्डर पर हालत खराब हैं दूसरी ओर हमें अपना पानी बचाने के लिए दोहरी लड़ाई लड़नी पड़ रही है।
खतरे में हैं पंजाब के बांध
मान ने कहा कि रणजीत सागर और शाहपुर कंडी डैम पर भी ड्रोन नजर आए हैं। पंजाब के बांध पहले ही निशाने पर हैं और ऐसे हालात में स्थानीय लोगों को अपना पानी बचाने के लिए नंगल डैम पर जुटना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई हादसा हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
तीसरी बार आना पड़ा नंगल डैम
मान ने कहा कि यह तीसरी बार है कि मुझे यहां पर आना पड़ रहा है। पहले बीबीएमबी के अध्यक्ष और फिर अधिकारी रोजाना सुबह उठकर पानी छोड़ने के लिए आ जाते हैं। राजस्थान को बॉर्डर पर तैनात सेना के लिए पानी की जरुरत थी और मैंने तुरंत राजस्थान को पानी छोड़ने के निर्देश दिए। देश सेवा में पंजाब हमेशा हाजिर है लेकिन इस तरह के धक्के बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
किसान यूनियन पर भी किया हमला
सीएम मान ने किसान यूनियन पर भी इस दौरान हमला किया। उन्होंने कहा कि रोजाना हाईवे जाम करने वाले किसान नेता अब कहां पर हैं। पानी के मुद्दे पर वह कहीं भी दिख नहीं रहे हैं। कल को वो पानी के मुद्दे को लेकर किस मुंह से मेरे पास आएंगे।