जालंधर में कल 8 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। क्योंकि पॉवरकॉम कुछ फीडरों की मुरम्मत करेगा। जिस कारण सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रखने का फैसला लिया गया है।
ये इलाके रहेंगे प्रभावित
बुलंदपुर, गद्दईपुर, राज गार्डन, कैनर रोड, भगत सिंह कालोनी, चारामंडी, कोटला रोड, होशियारपुर रोज, हरदीप नगर, गुलमोहर सिटी, गुलमर्ग कालोनी, थ्री स्टार पैराडाइज कालोनी, हरदयाल नगर, मुबारकपुर शेखे, पठानकोट रोड, भीम नगर, केएमवी रोड और इंडस्ट्रियल एरिया के कुछ जगह शामिल हैं।
आम लोगों को होगी दिक्कत
आपको बता दें कि बिजली के इस कट से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि गर्मियां आ गई हैं और लोगों ने पंखे व एसी चलाना शुरू कर दिया है। 8 घंटे की बिजली बंद होने से कई लोगों के कामों पर भी असर दिखेगा।