खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर के मेहतपुर थाने से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने थाने के SHO और ASI को सस्पेंड कर दिया है। उन दोनों पर आरोप है कि दोनों ने कुछ युवकों को थाने में बुलाकर उन्हें डराया, धमकाया और उनसे गलत कार्य भी करवाया गया। जब इस की जानकारी SSP को मिली तो उन्होंने एक्शन लेते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया।
परिवार वालों ने दिया धरना
बता दें कि सोमवार देर रात युवकों के परिजनों ने थाने के बाहर धरना लगाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल है। उनको भी कठित तौर पर सजा मिलनी चाहिए। परिजनों में इस मामले के लेकर बहुत रोष था जिसे मौके पर पहुंचे डीएसपी ने जैसे तैसे मामले को संभाला। उन्होंने परिजनों को कारवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद परिवार वालों ने धरना खत्म किया।
SSP ने लिया एक्शन
जब इस मामले की खबर SSP तक पहुंची तो उन्होंने दोनों अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया और लाइन में हाजिर होने को कहा। ये बड़ी कार्रवाई मेहतपुर थाने के SHO लखबीर सिंह और ASI धरमिंदर सिंह पर की गई है। इस मामले में कुछ अन्य अधिकारियों के नाम भी शामिल है। फिलहाल डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी इस मामले में शामिल है उनके खिलाफ भी सखत कार्रवाई की जाएगी।