जालंधर में एक व्यक्ति ने महिला की इंस्टाग्राम आईडी हैक करके उसकी फोटो वायरल कर दी। फोटो वायरल करने के बाद आरोपी ने महिला को ब्लैकमेलिंग करने की कोशिश की। जिसके बाद महिला ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर केस दर्ज करवाया।
फोटो एडिट कर किया ब्लैकमेल
पीड़ित महिला के पति के मुताबिक एक व्यक्ति ने उसकी पत्नी का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया। इंस्टा हैक करने के बाद उसने पत्नी की फोटो को एडिट करके वायरल करने की धमकी दी। जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो वह धमकियां देने लग गया। जिसके बाद हमने पुलिस को इस घटना की शिकायत दी।
पुलिस ने आईडी हैक करने वाला को किया ट्रेस
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि महिला की आईडी सौरव नाम के व्यक्ति के फोन से हैक की गई है। उक्त फोन से ही महिला की आईडी भी चलाई जा रही थी। मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपी का नंबर भी ट्रेस कर लिया है। जल्द आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।