बठिंडा में चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक रेस्टोरेंट पर सुबह-सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के साथ ही पास में पड़ा एक गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ। जिस कारण पूरे रेस्टोरेंट में आग फैल गई और फर्नीचर समेत कई सामान जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
तेजी से बढ़ रही थी आग
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि उन्हें आदेश यूनिवर्सिटी के सामने भुच्चो मंडी में आग लगने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद वह फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे। आग देखते ही देखते बढ़ रही थी और उसने आस-पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया था।
फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने बुझाई आग
फायर ब्रिगेड अधिकारी ने आगे बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां लगी हैं। अगर थोड़ी देर और हो जाती तो बड़ा नुकसान भी हो सकता था। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ।