लुधियाना में ट्रैफिक पुलिस ने एक अहम कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने दो दिन का एक ट्रायल शुरू किया है, जिसमें शनिवार और रविवार को ई-रिक्शा की पूरी तरह से शहर के मशहूर चौड़ा बाजार में नो एंट्री (No Entry) रहेगी। कई शहरों से लोग यहां शॉपिंग के लिए आते है। लोग कई घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं। जिसके चलते लोगों की परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बता दें कि चौड़ा बाजार में काफी भीड़ रहती है। कई बार तो पैर रखने की भी जगह नहीं होती। अब बाजार के हर चौक और कट पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी। कोई भी ई-रिक्शा चालक सवारियां या सामान लादकर बाजार में एंट्री नहीं कर सकेगा। बाजार में ई-रिक्शा और फोर व्हीकल के कारण बाजार में लंबा जाम लगा रहता है। कई घंटों तक लोग फंस जाते है।
चौड़े की जगह कहलाता है, लंबा जाम बाजार
ऐसे में चौड़ा बाजार सिर्फ नाम का ही चौड़ा बाजार कहलाता है। व्हीकल्स के फंस जाने से बाजार चौड़े की जगह लंबा जाम बाजार कहलाता है। वहीं, अब इस जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कदम उठाया है।
पुलिस ने की बैरिकेडिंग
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने घास मंडी और घंटाघर चौक पर बैरिकेडिंग कर दी है। दो दिन के ट्रायल के लिए ट्रैफिक कर्मियों को तैनात कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने रेलवे स्टेशन, कैंटोनमेंट एरिया, रेखी सिनेमा रोड, केसर गंज मंडी पर भी बैरिकेडिंग कर दी है। जिसके चलते किसी भी ई-रिक्शा चालक को बाजार में नहीं आने दिया जाएगा।
अभियान सफल रहा तो होगा स्थाई तौर पर लागू
एसपी ट्रैफिक जतिन बंस ने कहा कि अगर ये अभियान सफल रहता है तो इसे स्थाई तौर पर लागू कर दिया जाएगा। फिलहाल इसे 2 दिन के लिए ट्रायल बेसिस पर चलाया गया है।