जालंधर के माई हीरां गेट में सरे बाजार 5 युवकों ने दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें सरेआम चोर वारदात को अंजाम देकर पैदल ही फरार हो गए। चोरों ने पूरी प्लानिंग के तहत फोन को चुराया कि दुकान में बैठे व्यक्ति को इसके बारे में पता भी नहीं चला।
दुकानदार के सामने से चुराया फोन
दरअसल जगोटा इंटरप्राइजेज में 5 युवक आते हैं और इनमें से एक युवक दुकान मालिक के पांव छूता है। इस दौरान वह काउंटर पर पड़े फोन पर दूसरे हाथ से बड़ी ही चालाकी से रुमाल रखता है। रुमाल रखने के बाद वह फोन को उठाता है और वह फोन को अपनी जेब में डाल लेता है।
वहीं इसी दौरान दूसरा युवक पहले युवक के आगे आकर दुकान मालिक को हाथ जोड़कर खड़ा हो जाता है। वहीं 2 युवक और दुकान में आ जाते है, जबकि एक युवक बाहर उनका इंतजार कर रहा होता है। दुकान मालिक को लगा कि वह उनके जान पहचान वाले है। इस दौरान कुछ समय में चोर दुकान से मोबाइल लेकर फरार हो जाते है।
फोन न मिलने पर हुआ घटना का खुलासा
घटना का दुकान मालिक का कुछ समय बाद पता चला जब काउंटर पर रखा फोन नहीं मिला। इस दौरान दुकान मालिक ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि दुकान में आए उक्त युवकों ने ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। बता दें कि चुनावों के मद्देनजर सड़कों पर भारी मात्रा में पुलिस तैनात की गई है, लेकिन उसके बावजूद बेखौफ चोर सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे है।