Jalandhar News जालंधर के माई हीरां गेट मामूली विवाद को लेकर दो दुकानदार आपस में भिड़ गए। जहां पर दोनों दुकानदारों में काफी बहस बाजी और झगड़ा हुआ। मंगलवार सुबह रामा बुक डिपो और खन्ना बुक डिपो की दुकान के बीच दीवार में आग लग गई थी।
इसके बाद दमकल विभाग की तरफ से आग बुझा दी गई थी। लेकिन इसके बाद आग लगने से इकट्ठे हुए मलबे की सफाई के लिए दोनों दुकानदारों में बहस होने शुरू हो गई।
खन्ना बुक डिपो के बेटे पर लगाए गाली-गलौज के आरोप
रामा बुक डिपो के मालिक ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्हें पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनकी दुकान पर आग लगी है। मौके पर पहुंच कर देखा तो दमकल विभाग आकर आग पर काबू पाना शुरू कर दिया था।
रामा बुक डिपो के मालिक ने आरोप लगाया कि इसके बाद जब उस ने दुकान के बाहर सफाई करवानी चाहिए तो खन्ना बुक डिपो के बेटे ने आकर गाली गलौज करनी शुरू कर दी।
रामा बुक डिपो पर दुकान में आग लगाने का आरोप
खन्ना बुक डिपो के मालिक एडवोकेट भारत भूषण खन्ना ने बताया कि उनकी रामा बुक डिपो वालों से पुरानी रंजिश चल रही है। एक दो बार उनसे लड़ाई झगड़ा भी हुआ था जिसकी शिकायत पुलिस में दी गई थी।
मंगलवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी दुकान पर आग लगाई है। जिसका शक उनको रामा बुक डिपो है। भारत भूषण खन्ना ने आरोप लगाया कि सोमवार को भी रामा बुक डिपो के मालिक संचित कुमार ने उनके और उनके बेटे के साथ मारपीट की है। Jalandhar News