जालंधर में लूट व चोरियों की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। मामला शहर के पॉश इलाका लाजपात नगर से सामने आया है। आरोपी गैस पाइप ठीक करने के बहाने घर में घुस गया और चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर लाखों रुपए की नगदी और गहने लेकर फरार हो गया।
जानकारी देते पीड़ित गुरदीप ने बताया कि वह बैंक गई हुई थी और पिछे से घर में उनके पति सुरिंदर मोहन सिंह अकेले थे। इस दौरान दो एक्टिवा सवार युवक उनके घर में आए। एक युवक घर के बाहर खड़ा रहा, जबकि दूसरा युवक घर में आया और कहने लगा कि पाइप ठीक करने के लिए कहा गया है।
चाय में मिलाया नशीला पदार्थ
पत्नी गुरदीप ने कहा कि वह जब बैंक से घर लौटी तो देखा कि घर में एक व्यक्ति बैठा हुआ था। गुरदीप ने कहा है कि उनके पति नसे पहले पानी मांगा फिर चाय मांगी थी। चाय में उसने कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया था। जिसके बाद आरोपी कहने लगा कि चाय फिकी है आप मीठ्ठी चाय बना दो।
15 से 20 लाख रुपए की नगदी लेकर हुए फरार
चाय पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए और लुटेरे घर से 15 से 20 लाख रुपए की नगदी और सोना लेकर फरार हो गए।
बेटी ने देखा मां-बाप बेसुध पड़े है
जब देर शाम को लड़की काम से घर लौटी तो देखा कि मां-बाप बेसुध हालत में पड़े हुए थे। जिसके बाद लड़की ने पड़ोसियों की मदद से माता-पिता को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लेकर गई। जहां देर रात महिला को होश आया और उसने सारी घटना के बारे में बेटी को बताया। मिली जानकारी के अनुसार लड़की के पिता को सुबह तक होश नहीं आया है।