जालंधर में एक बार फिर से चाइना डोर पर पाबंदी लगा दी है। डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने ने पतंग उड़ाने के लिए चाइना डोर, नायलॉन, प्लास्टिक या सिंथेटिक सामग्री से बनी डोर /धागा या ऐसा कोई डोर/धागा जिस पर स्थैंटिक सामग्री 7 नवंबर से लेकर 6 अप्रैल 2024 तक पाबंदी लगा दी है।
आदेश में कहा गया है कि चाइना डोर के बनाने, रखने और उसे दूसरी जगह पर भेजने पर भी बैन लगाया गया है। अगर आदेशों का पालन नहीं किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि हर साल चाइना डोर के कारण कई हादसे होते हैं। जिसमें छोटी उम्र से लेकर बड़े तक शामिल होते हैं। इन हादसों पर रोक लगाने के लिए ही चाइना डोर को 7 अप्रैल 2024 तक पाबंदी लगाई गई है।