राजस्थान की राजधानी जयपुर में सड़कों पर बिना ड्राइवर के आग की लपटों में घिरी कार अचानक चलने लगी। इसे देख वहां पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान जो भी चलते हुए जलती कार को देख रहा था, वह हैरान हो रहा था। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
कार से निकल रहा था धुआं
कार मालिक जितेंद्र जांगिड़ ने बताया कि वह करीब डेढ़ बजे एलिवेटेड रोड से नीचे उतर ररहा था। इस दौरान कार के एसी से धुआं निकलने लगा। जब उसने चैक करने के लिए गाड़ी का बोनेट खोला तो देखा कि उसमें आग लगी हुई है। इस दौरान सड़क पर काफी लोग इक्टठा हो गए।
हैंड ब्रेक फेल होने कारण दौड़ी जलती कार
जितेंद्र ने आगे बताया कि आग लगने के बाद उसने गाड़ी को साइड में खड़ा कर दिया और हैंड ब्रेक लगाकर बाहर निकल गया। इस दौरान गाड़ी में आग तेजी से फैल रही थी। आग से वायरिंग जलकर खाक हो गई, जिससे ऑटो हैंड ब्रेक फेल हो गए। जिस कारण जलती हुई कार दौड़ने लगी और लोगों के बीच जान बचाने के लिए अफरा-तफरी मच गई।
कार को जलकर पूरी तरह से खाक
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर कार में लगी आग को बुझाने की कोशिश की। जबतक फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया तब तक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और सभी सुरक्षित हैं।