ख़बरिस्तान नेटवर्क : भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर दिया है। रमन अरोड़ा एक महीने से जेल में बंद हैं।
नाभा जेल में बंद है रमन अरोड़ा
रमन अरोड़ा पिछले एक महीने से पटियाला की नाभा जेल में बंद है। बीते दिनों रमन अरोड़ा ने बीमार होने के कारण ईलाज की अर्जी लगाई थी। जिसे मंजूर कर लिया गया था और उन्हें ईलाज के लिए पटियाला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
बेटे और समधी की अर्जी हो चुकी है खारिज
रमन अरोड़ा से पहले उनके बेटे राजन अरोड़ा और समधी राजू मदान ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। पर कोर्ट ने दोनों की अग्रिम जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया था। जिसके बाद दोनों ने हाईकोर्ट का रुख किया है, जहां उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी पेंडिंग में हैं।