आपने ऐसे कई लोगों को देखा होगा जिनको खाते समय बहुत ज्यादा पसीना आता है। हालांकि गर्मियों के समय में कुछ तीखा या चटपटा खाने पर पसीना आना नॉर्मल हैं लेकिन हर मौसम में खाना खाते समय पसीना आए तो ये चिंता की बात है। जिसे अक्सर लोग नॉर्मल समझकर इसे इग्नोर कर देते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है इस तरह खाते समय पसीना आना हाइपरहाइड्रोसिस बीमारी के संकेत हो सकते हैं। जो आगे चलकर आपके साथ साथ दूसरों की परेशानी की वजह भी बन सकती है। अगर आपको या आपके घर में किसी को खाना खाते समय बहुत ज्यादा पसीना आता है तो बिल्कुल भी इग्नोर न करें। आइए जानते हैं हाइपरहाइड्रोसिस क्या है, इसके लक्षण क्या हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है।
क्या होता है हाइपरहाइड्रोसिस
हाइपरहाइड्रोसिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें हर समय बहुत पसीना आना है। इसके कारण आपके शरीर से आवश्यकता से अधिक पसीना निकलता है। यही नहीं कभी-कभी बिना किसी स्पष्ट कारण ही यह स्थिति आपको असहज या शर्मिंदा महसूस करा सकती है।
अगर ये समस्या ज्यादा बढ़ जाए, यानी आपको पसीना ज्यादा आने लगे, तो इससे शरीर में सोडियम की मात्रा कम हो सकती है, जिसके कारण शुगर लेवल बढ़ सकता है और आप डायबिटीज़ का शिकार हो सकते हैं। लेकिन आप इसका समय रहते इलाज करवा के निजात पा सकते हैं।
क्या है इसके लक्षण
हमेशा स्किन पर गीलापन रहना
पसीने की वजह पूरे कपड़े गीले रहने
गालों या माथे से तरल पदार्थ की बूंदें टपकना
पैरों के तलवे में बहुत ज्यादा पसीना आना
आपके हाथों की हथेलियों से पसीना आना
पसीने से बदबू आना
इस तरह से करें बचाव
इस बीमारी के होते ही आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
खाने में सलाद को अधिक शामिल करें
डॉक्टर के बताए अनुसार दवाई और ट्रीटमेंट की कोर्स लें
ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं