लद्दाख के कारगिल जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि मिली बस 17 यात्री को लेकर द्रास की ओर जा रही थी, लेकिन अचानक रास्ते में बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
हादसे में 2 की मौके पर मौत
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अन्य 6 को हल्की चोटें आई हैं।
हादसे में ड्राइवर सुरक्षित
वही इस हादसे में ड्राइवर सुरक्षित बच गया है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।