हरियाणा में आज के बाद अब 26 जुलाई को छुट्टी रहेगी, इस दौरान सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी रहेगी। यह छुट्टी 26 और 27 जुलाई को होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के कारण की गई है। 27 जुलाई को रविवार है। ऐसे में स्कूल और कॉलेज शनिवार और रविवार यानि के दो दिन बंद रहँगे।
इसे लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि परीक्षा को लेकर कोई अव्यवस्था न हो, इसलिए अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। जो अधिकारी छुट्टी पर गए हैं, उन्हें वापस बुला लिया गया है। साथ ही कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर तक लाने और ले जाने के लिए मुफ्त बस सुविधा मिलेगी।