भारतीय दूतावास ने मंगलवार देर रात ईरान में स्थित भारतीय नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें ईरान में गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। पिछले कई हफ्तों में सुरक्षा संबंधी घटनाक्रमों को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को ईरान की गैर-जरूरी यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है।
बढ़ते तनाव के बीच एडवाइजरी
भारतीय दूतावास की यह चेतावनी इजराइल, ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बाद आई है। भारत ने ईरान-इजराइल जंग में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए 18 जून को ऑपरेशन सिंधु भी लॉन्च किया था, जिसके तहत ईरान और इजराइल से 4,415 भारतीयों को वापस लाया गया था।
पहले से मौजूद लोगों को कॉमर्शियल फ्लाइट्स इस्तेमाल करने को कहा
भारतीय दूतावास ने X पर कहा, पिछले कई हफ्तों में सुरक्षा संबंधी घटनाक्रमों को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे ईरान की गैर-जरूरी यात्रा करने से बचें। साथ ही लोगों को यह भी सलाह दी गई कि वे ईरान के ताजा घटनाक्रमों पर नजर रखें और भारतीय अधिकारियों की तरफ से जारी एडवाइजरी का पालन करें। साथ ही जो भारतीय नागरिक पहले से ही ईरान में हैं और वहां से निकलना चाहते हैं, उन्हें कॉमर्शियल फ्लाइट्स और नौका फेरी सर्विस का इस्तेमाल करने को कहा गया है।