जालंधर में भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा के बेटे राजन अरोड़ा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।आज हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने राजन अरोड़ा को इंटेरम रिलीफ दिया है, जो 24 सितंबर तक मान्य रहेगा।
पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश
हाईकोर्ट के आदेशों के मुताबिक, राजन अरोड़ा पुलिस को जांच में सहयोग देंगे, लेकिन 24 सितंबर तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा।इससे पहले विधायक रमन अरोड़ा ने भी रेगुलर बेल के लिए कोर्ट में याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।