जालंधर के नाज सिनेमा के पास स्थित मार्केट में जीएसटी विभाग की टीम ने दबिश दी है। इस दौरान टीम ने कपड़ों के शोरूम चाहत -The Ethnic Fusion Wear पर जीएसटी विभाग की टीम ने रेड की है। अधिकारियों की तरफ से दुकान के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जीएसटी विभाग की कार्रवाई को लेकर अन्य दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया है।
टैक्स चोरी की सूचना के बाद कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार जीएसटी विभाग की टीम को टैक्स चोरी की सूचना मिली थी, जिसके कारण अधिकारियों की तरफ से बिलों की जांच की जा रही है।बता दें कि पिछले कुछ समय में शहर की दुकानों में जीएसटी विभाग की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है। वही बता दे कि इससे पहले भी GST की टीम ने जालंधर में मोबाईल की दुकान पर रेड की थी ।