पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गया है। भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया है। इसी के साथ भारत लगातार दूसरे ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। इस मैच में एक बार फिर से गोलकीपर श्रीजेश ने 2 गोल रोकर अपनी काबिलियत दिखाई है।
ब्रिटेन को फुल टाइम तक 1-1 पर रोका
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंडिया ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया। फुलटाइम मैच में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था। शूटआउट में भारत ने लगातार 4 गोल किए। ब्रिटेन की टीम सिर्फ दो गोल कर पाई। भारतीय गोलकीपर श्रीजेश जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 2 गोल रोके।
10 खिलाड़ियों के साथ खेली भारतीय टीम
भारत ने अपना ज्यादा मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेला। क्योंकि मैच के 17वें मिनट में अमित रोहितदास को रेड कार्ड मिला। जिस कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है। इसी वजह से भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों के कारण खेलना पड़ा। बावजूद इसके भारतीय टीम ने कोई और गोल होने नहीं दिया।