गुड मॉर्निंग जी।
आज ओलंपिक में भारत क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगा।
बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन खेलेंगे आज सेमीफाइनल में
बीते दिन की अहम खबरें
यूपी में कार ने एक्टिवा सवार महिला को मारी टक्कर
उत्तर प्रदेश के कानपुर के किदवई नगर में एक कार ने स्टंट करते समय नियंत्रण खो दिया और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर में महिला SHO पर हमला करने वाला अरेस्ट
अमृतसर के वेरका थाने की SHO अमनजोत कौर पर चेकिंग के दौरान बदमाशों ने हमला कर दिया। जिसके बाद अमनजोत कौर को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर
CM मान ने हॉकी टीम के कप्तान से किया वादा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह के साथ बातचीत की। इस बातचीत के दौरान सीएम मान ने खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। पढ़ें पूरी खबर
श्री फतेहगढ़ साहिब में पुलिस ने 2 शूटर्स को किया अरेस्ट
श्री फतेहगढ़ साहिब में पुलिस ने 2 शूटरों को गिरफ्तार किया है। दोनों शूटर फाजिल्का के रहने वाले है और इनका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी हैं। पढ़ें पूरी खबर
चंडीगढ़ कोर्ट में IRS अधिकारी की गोली मारकर हत्या
चंडीगढ़ कोर्ट में पंजाब पुलिस से निलंबित AIG ने अपने दामाद IRS अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में किसानों ने तोड़ा टोल प्लाजा
बठिंडा-मानसा हाइवे पर बने टोल प्लाजा को जेसीबी से किसानों ने तोड़ दिया है। भारतीय किसान यूनियन और भारतीय किसान यूनियन(एकता सिद्धुपुर) के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। पढ़ें पूरी खबर
केंद्र ने BSF के डायरेक्टर को हटाया
जम्मू-कश्मीर में पिछले 1 साल से हो रही लगातार आतंकियों की घुसपैठ से गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है। गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उन्हें पद से हटा दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी
बाबा बर्फानी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अब पैदल नहीं चलना पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर
हिमाचल में बादल फटने से दो दिन में 8 मौतें
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को एक बार फिर से बादल फटा। इस बार काजा (Kaza) की पिन वैली (Pin Valley) में शाम करीब 6 बजे बादल फटा। इसमें एक महिला की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
Amritsar: SGPC दफ्तर में हत्या
अमृतसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के दफ्तर में कर्मचारी की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। एसजीपीसी की धर्म प्रचार कमेटी के दो कर्मचारी आपस में भिड़ गए। उन्होंने एक दूसरे पर तलवारों से हमला कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
04 अगस्त 2024 को श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है। इस तिथि पर पुष्य नक्षत्र और सिद्धि योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो रविवार को अभिजीत मुहूर्त 12:00 − 12:53 मिनट तक रहेगा। राहुकाल शाम 17:25 -19: 05 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा कर्क राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए दान पुण्य के कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। परिवार में किसी सदस्य को लेकर यदि कोई चिंता बनी थी, तो वह आज दूर होगी। नौकरी में आपको प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए सुखमय परिणाम लेकर आएगा। सरकारी नौकरी में आपको सचेत रहने की आवश्यकता है। सामाजिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको समझदारी से व्यवसाय करने में अच्छा लाभ मिलेगा। आपकी कोई प्रिय या कीमती वस्तु यदि खो गई थी, तो वह भी आपको मिल सकती है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपके इनकम के सोर्स बढ़ेंगे और आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा। विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। किसी सरकारी योजना में धन लगाने से आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए मन की इच्छा की पूर्ति के लिए रहेगा। धार्मिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। यदि आपने किसी निवेश को किया था, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आपके व्यवसाय में जिन योजनाओं पर विराम लग गया था, तो आप उनकी फिर से शुरुआत कर सकते हैं। आपको किसी के कहने में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा और आपकी उन्नति के मार्ग खुलेंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके काफी कुछ पा सकते हैं। आपके मित्र को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने कामों को छोड़कर दूसरों के कामों मे लगेंगे, जो आपको समस्या देंगे।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपको रूपए पैसे का लेनदेन बहुत ही सोच विचार पर करना होगा।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए कामों को करने के लिए रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोग अपने कामों में कोई बदलाव करेंगे, जो उनके लिए अच्छी रहेंगी। नौकरी में कार्यरत लोग पुरानी नौकरी को छोड़कर किसी दूसरी को ज्वाइन कर सकते हैं, जिसमें उन्हें अच्छा इंक्रीमेंट मिल सकता है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी निवेश संबंधी योजना में धन लगाना बेहतर रहेगा। आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप अपने जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें, जिससे आपका रिश्ता बेहतर चल सकेगा। आपको अपने कामों को लेकर बहुत ही सूझबूझ से आगे बढ़ना होगा।