बाबा बर्फानी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अब पैदल नहीं चलना पड़ेगा। दरअसल अब बालटाल से अमरनाथ गुफा तक रोपवे बनने वाला है, जिससें लोगों के लिए यात्रा सरल हो जाएगी।
18 रोपवे परियोजनाओं में से 3 की प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पर्वतमाला परियोजना के तहत जिन 18 रोपवे परियोजनाओं में से तीन की प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है, उनमें बालटाल से अमरनाथ गुफा तक रोपवे परियोजना भी शामिल है। 18 रोपवे परियोजनाओं में से तीन की प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इन रोपवे परियोजनाओं में बालटाल-अमरनाथ गुफा, मखदूम साहिब-हरिपर्बत, भद्रवाह-सियोजधार शामिल हैं। इसके अलावा नाशरी टनल-सनासर, शंकराचार्य, सोनमर्ग-थाजीवास के लिए सलाह जारी है।
9 किलोमीटर का होगा रोपवे
बालटाल से अमरनाथ गुफा के लिए 9 किलोमीटर का रोप-वे होगा। इससे 14 किमी के मार्ग की पैदल दूरी 10 घंटे से घटकर 40 मिनट रह जाएगी।
52 दिन तक चलेगी तीर्थयात्रा
आपको बता दें कि इस बार अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हुई थी जो 19 अगस्त तक चलेगी। 52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। औसतन हर दिन 8 से 10 हजार के बीच श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे हैं।