पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह के साथ बातचीत की। इस बातचीत के दौरान सीएम मान ने खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए हौंसला भी बढ़ाया।
मैच देखने के लिए आना चाहता था
सीएम मान ने हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह से बात करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि हमन 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक में हराया है। मैं भी टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए आने वाला था। पर मुझे पॉलिटिकल क्लियरंस नहीं मिली। हम आज रात पहुंच जाते, ताकि कल होने वाले क्वार्टरफाइनल को देखने के लिए पहुंच पाते।
गोल्ड जीतने पर खुद लेने आउंगा
सीएम मान ने आगे कहा कि भले ही मैं आपके पास पहुंच नहीं पाउंगा, लेकिन हम आपके साथ ही हैं। आप गोल्ड जीतकर आओगे तो हम एयरपोर्ट पर आपको लेने के लिए आएंगे। बाकी के टीम के खिलाड़ियों को भी मेरी तरफ से गुड लक्क।
ऑस्ट्रेलिया को हराने पर दी थी बधाई
आपको बता दें कि भारतीय हॉकी टीम के ऑस्ट्रेलिया को हराने पर सीएम मान ने टीम को एक्स पर बधाई दी थी। सीएम मान ने लिखा कि 3-2 की इस जीत में टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो अहम गोल हैं। समूची टीम को मुबारकां और क्वार्टर फाइनल के लिए शुभकामनाएं। चक्क दे इंडिया।