चंडीगढ़ कोर्ट में पंजाब पुलिस से निलंबित AIG ने अपने दामाद IRS अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। हरप्रीत और उसकी पत्नी के बीच तलाक का केस चल रहा था। इसी केस के सिलसिले में दोनों कोर्ट में पहुंचे थे।
बाथरूम ले जाने के बहाने मारी गोलियां
बताया जा रहा है कि निलंबित AIG ने अपने दामाद हरप्रीत को बाथरूम जाने की बात कही। रास्ता पूछने के बहाने वह हरप्रीत को मेडिएशन सेंटर से बाहर ले गया। जैसे ही हरप्रीत बाहर आया तो उसने अचानक से हरप्रीत पर गोलियां कर दी।
2 गोलियां लगने के बाद हरप्रीत वहीं गिर पड़ा। जिसके बाद पूरे कोर्ट परिसर में शोर-शराबा मच गया। परिवार वाले हरप्रीत को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
तलाक की सुनवाई के लिए पहुंचे थे दोनों
पुलिस की शुरूआती जांच के मुताबिक हरप्रीत और उसकी पत्नी का काफी समय से तलाक का केस चल रहा है। शनिवार को लड़का और लड़की पक्ष सुनवाई के लिए कोर्ट में पहुंचे थे। यहां कोर्ट ने दोनों पक्षों को मेडिएशन (समझौता) सेंटर भेजा था। यहां दोनों पक्षों की काउंसलिंग चल रही थी।