पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पेरिस ओलंपिक यात्रा को केंद्र सरकार ने मंजूरी देने से मना कर दिया है। सीएम मान भारतीय हॉकी टीम को सपोर्ट करने के लिए पेरिस ओलंपिक में जाना चाहते थे। जहां वह भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों से मिलकर वह हौंसला बढ़ाना चाहते थे।
सुरक्षा कारणों के कारण नहीं दी मंजूरी
बताया जा रहा है कि सीएम मान को सुरक्षा कारणों की वजह से पेरिस जाने के लिए मंजूरी नहीं मिली है। क्योंकि सीएम के पास Z+ सिक्योरिटी है और पेरिस में ओलंपिक के कारण काफी भीड़-भाड़ है। जिस वजह से सीएम को तुरंत सुरक्षा मुहैया करवाना संभव नहीं था। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।
सीएम मान ने हॉकी टीम को दी थी बधाई
आपको बता दें कि बीते दिन भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को 52 सालों बाद हराने में कामयाब हो पाई है। इस जीत के बाद सीएम मान ने टीम के खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी थी। सीएम मान ने एक्स पर लिखा कि भारतीय हाकी टीम ने ओलिंपिक्स के इतिहास में 52 साल बाद आज आस्ट्रेलिया को हराया। 3-2 की इस जीत में टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो अहम गोल हैं। पूरी टीम को मुबारकां और क्वार्टर फाइनल के लिए शुभकामनाएं। चक्क दे इंडिया।