पेरिस ओलंपिक में भारत को तीसरा मेडल मिल चुका है। 50 मीटर राइफल कैटेगरी में स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। भारत ने ओलंपिक में लगातार तीसरी बार शूटिंग में मेडल जीता है। इससे पहले मनु भाकर, मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी भारत को मेडल दिला चुकी है।
फाइनल में काफी नर्वस था
मेडल जीतने के बाद स्वप्निल कुसाले ने कहा कि मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैंने देश के लिए मेडल जीता है। फाइनल के दौरान मैं काफी नर्वस हो चुका था और मेरी धड़कने काफी तेज हो गई थीं।
धोनी हैं स्वप्निल के रोल मॉडल
स्वप्निल के रोल मॉडल एमएस धोनी हैं। धोनी की तरह स्वप्निल भी सेंट्रल रेलवे में टिकट कलेक्टर का काम करते हैं। स्वप्निल भी धोनी की तरह ही शूटिंग एरिना में शांत रहते हैं। स्वप्निल की मां कंबलवाडी गांव की सरपंच हैं। पिता और भाई टीचर हैं।