जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद फ्लाइट को नागपुर में इमरजेंसी लैंड करना पड़ा। इंडिगो एयरलाइन्स के अनुसार, फ्लाइट 6E 7308 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उड़ाने भरने के सवा घंटे के अंदर ही विमान को नागपुर डायवर्ट किया गया और एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
फ्लाइट की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
इंडिगो एयरलाइन्स की ओर से स्टेटमेंट जारी कर कहा गया है, 1 सितंबर 2024 को बम की धमकी के कारण जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली उड़ान 6ई 7308 को इमरजेंसी लैंड करना पड़ा। सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और जांच शुरू की गई। सुरक्षा एजेंसियां अभी जांच कर रही हैं, लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
इससे पहले भी मिल चुकी धमकी
इससे पहले 22 अगस्त को मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रहे एयर इंडिया की फ्लाइट में भी बम की धमकी मिली थी, जिसके कारण तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई थी। लेकिन जांच के बाद, सुरक्षा एजेंसियों ने इसे महज एक अफवाह पाया।