नागपुर में 16 साल का नाबालिग PUBG गेम खेलते खेलते 15 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। इस साल का जन्मदिन उसके लिए आखिरी जन्मदिन बन गया। पुलकित अपने दोस्तों के साथ अंबाज़री झील पर पार्टी कर रहे था। उसके दोस्त और वह काफी देर तक झील पर बैठे रहे, फिर PUBG खेलने लगे। इसी दौरान पुलकित खेलने में इतना मग्न था कि चलते समय गड्ढे को देख ही नहीं पाया।
दोस्तों के साथ पार्टी करना चाहता था
जानकारी मुताबिक पुलकित राज शहादपुरी ने अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया। हालांकि रात में वह घर से निकलकर अपने दोस्तों के साथ अंबाज़री झील क्षेत्र में आ गया। वह अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाना चाहता था और पार्टी करना चाहता था।
अंधेरे के कारण दोस्त मदद नहीं कर पाए
अंधेरे के कारण उसके दोस्त भी उसकी मदद नहीं कर पाए। इसलिए उसकी मौत हो गई। मंगलवार को जन्मदिन मनाने के लिए वह अपने दोस्त ऋषि खेमानी के साथ पार्टी करने के लिए शंकर नगर चौक पहुंचा जहां पोहे की दुकान बंद होने के कारण वह दोनों दोस्त अंबाजरी झील में घूमने के लिए निकल गए।
अंबाजरी झील स्थित पंप हाउस के पास बैठकर इन दोनों दोस्तों ने पबजी गेम खेलना शुरू किया। इस दौरान गार्ड के द्वारा सीटी बजाने पर वह डर के मारे वे दोनों वहां से जाने लगे। हालांकि उस दौरान भी पुलकित पब जी गेम में लीन था और गेम खेलते खेलते ही वहां से जा रहा था।
दोस्तों ने परिवार को दी जानकारी
नीचे गिरने पर पुलकित दर्द से चीख उठा। इस समय आगे चल रहे ऋषि ने पीछे मुड़कर देखा और पुलकित मदद के लिए ज़ोर से चिल्ला रहा था। आवाज आ रही थी लेकिन पुलकित दिखाई नहीं दे रहा था। ऋषि और उसके अन्य दोस्त डर गए और उन्होंने पुलकित के परिवार वालों को इसकी जानकारी दी। परिवार वालों ने भी तलाश की लेकिन उसे नहीं ढूंढ पाए, तो परिवार ने पुलिस से संपर्क किया।
गोताखोरों की मदद से निकाला शव को बाहर
पुलिस ने गोताखोर जगदीश खरे और फायर ब्रिगेड की मदद से पुलकित के शव को पानी से ढूंढ कर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुलकित का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है। इस बीच, PUBG खेलते समय मौत के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं। इसलिए हमेशा सलाह दी जाती है कि PUBG खेलने वालों को ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए।