जालंधर देहात के गांव धीना में एक व्यक्ति ने खुद पर ब्लेड से हमला कर दिया। व्यक्ति ने खुद के गले , बाजुओं पर ब्लेड मारा और लहूलुहान होकर घूमने लगा। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग उसे नजदीक क्लीनिक में उपचार के लिए लेकर गए। जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे जालंधर सिविल अस्पताल रैफर कर दिया।
लहूलुहान होकर घूम रहा था व्यक्ति
जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद वचित्र ने बताया कि अड्डे पर नशेड़ी व्यक्ति ने खुद पर ब्लेड से हमला कर दिया और लहूलुहान होकर घूमने लगा। घायल हैप्पी नामक व्यक्ति ने खुद को शाहकोट का रहने वाला बताया है।
लहूलुहान हालत में जालंधर रैफर
वचित्र ने बताया कि गर्दन और बाजुओं पर ब्लेड के कट होने के चलते क्लीनिक पर उसका प्राथमिक उपचार करवाया। लेकिन गर्दन पर घाव ज्यादा होने के कारण डॉक्टर ने जालंधर सिविल अस्पताल रैफर कर दिया। पूछताछ में पता चला है कि गांव धीना के पास व्यक्ति के रिश्तेदार भी रहते है।