कांग्रेस सांसद धीरज साहू और उनसे संबंधित ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड चौथे दिन भी जारी। धीरज साहू और उनके रिश्तेदाराें सहित उनसे जुड़ी कंपनियों के अलग -अलग ठिकानों पर छापेमारी अब तक 300 करोड़ की नकदी इनकम टैक्स ने बरामद किया है।वहीं छापेमारी के दौरान महिला अफसरों को भी बुलाया गया है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में सीआईएसएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है।
वहीं इनकम टैक्स के अधिकारी ओडिशा से आधा दर्जन रजिस्टर्ड गाड़ियों में पहुंचे हैं और उनके साथ जेरॉक्स वाली मशीन भी साथ है।

कहां से विभाग के हाथ लगी रकम
वहीं ओडिशा के पूर्व आइटी कमिश्नर शरत चंद्र दास ने बताया कि यह ओडिशा में इनकम टैक्स द्वारा अब तक की सबसे बड़ी नकदी की जब्ती हो सकती है। इनकम टैक्स को यह रकम कांग्रेस सांसद धीरज साहू के परिवार की ओडिशा में स्थित शराब कंपनियों के कार्यालयों तथा करीबियों के आवासों पर छापेमारी के दौरान मिली हैं। वहीं बरामद नकदी को गिनते -गिनते लाई गई मशीनें भी खराब भी हो गई।
नोटों से भरे 156 बैग बरामद
बुधवार औऱ गुरुवार को इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बलदेव साहू एंड ग्रुप आफ कंपनीज के बलांगीर कार्यालय में छापेमारी कर अलमारियों में बंद कर रखी गई 200 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की थी।वहीं शुक्रवार को इनकम की टीम ने बलांगीर जिले के सुदापाड़ा में शराब कंपनी के मैनेजर के घर छापेमारी कर नोटों से भरे 156 बैग बरामद किए।
पाई-पाई लौटानी पड़ेगी-पीएम मोदी
इनकम टैक्स के छापे में लगभग 300 करोड़ रुपये की बरामदगी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी पार्टी पर तंज कसा है। इसके साथ ही उन्होंने नेताओं की असली सच्चाई बताई है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि जनता से लूटे गए पैसे का पूरा का पूरा हिसाब लिया जाएगा और उन्हें एक-एक पाई लौटानी पड़ेगी।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर धीरज साहू के ठिकानों से मिली नकदी की तस्वीर के साथ छपी रिपोर्ट को साझा करते हुए कहा, देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और इनके नेताओं के ईमानदारी पर भाषणों को सुनें। साथ में उन्होंने कहा जनता से जो लूटा है उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी। यह मोदी की गारंटी है।