पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय अपने दिल लुमिनाटी टूर (Dil-Luminati) टूर पर है। शनिवार को दिलजीत का कॉन्सर्ट हैदराबाद के तेलंगाना था। तेलंगाना सरकार ने दिलजीत के शराब और हिंसा वाले उनके गानों पर बैन लगाया था। लेकिन इसे लेकर सिंगर ने स्टेज पर सरकार को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जब दूसरे देशों से कलाकार यहां आते हैं तो उन्हें जो करना है वह करते है। लेकिन जब अपने ही देश का कोई कलाकार गाता है तो लोगों को परेशानी होती हैं।
मैं दोसांझावाला बुग्गे
वहीं, अब दिलजीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये उन्हीं के कॉन्सर्ट का वीडियो हैं। जिसमें वो फैन्स से बातें करते हुए इशारे-इशारे में तेलंगाना सरकार को जवाब दे रहे हैं। स्टेज से दिलजीत ने कहा 'मैं भी दोसांझावाला हूं बुग्गे' यूं तो नहीं छोड़ता। कई लोगों के हजम ही नहीं हो रहा कि ये इतने बड़े शो हो कैसे जाते है। 2 मिनट में टिकट्स बिक जाते है। मैं बहुत समय से काम कर रहा हूं, ऐसे हीं नहीं यहां खड़ा।
टिकट की कालाबाजारी पर बोले सिंगर
दिलजीत ने कहा कि यहां कि सरकार ने मुझे बोला है कि अगर कोई भी साइबर क्राइम होता है तो आप 1930 पर आप अपनी शिकायत कर सकते है। सिंगर ने कहा पहले कुछ लोग टिकट खरीदकर बेचते है। ये काम बन गया है। इंटरनेशनल लेवल पर भी ठीक नहीं हुआ है। लेकिन धीरे-धीरे इसे ठीक कर लिया जाएगा। सरकार इस पर काम कर रही है।
सरकार ने भेजा था नोटिस
आपको बता दें कि इस टूर से पहले दिलजीत को तेलंगाना सरकार ने एक नोटिस भेजा था। जिसमें लिखा था कि वो उन गानों पर परफॉर्म ना करें जिसमें ड्रग्स या शराब को प्रमोट किया जाता है। अब दिलजीत ने तेलंगाना सरकार को भरे कॉन्सर्ट में जवाब दिया है।