इंदौर में बुधवार को हाई स्ट्रीट अपोलो मॉल में लगी आग से करीब दो करोड़ रुपये का सामान जलकर राख हो गया। मॉल में आग ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम रेयर रैबिट में लगी, जो तीन महीने पहले ही खुला था। जानकारी के अनुसार देर रात शोरूम में आग लगी, लेकिन किसी का ध्यान नहीं गया।
सुबह आग का पता चला
सुबह सफाई के लिए पहुंचे शोरूम कर्मचारियों ने धुआं देखा और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। तब तक शोरूम में रखा दो करोड़ रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। धुआं निकालने के लिए शोरूम के कांच तोड़ने पड़े। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
2 करोड़ रुपये के कपड़े जलकर खाक
आग लगने की ठोस वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है, लेकिन फायर ब्रिगेड ने शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई है। वहीं शोरूम कर्मचारियों के अनुसार, इस आग से शोरूम में रखे करीब 2 करोड़ रुपये के कपड़े जलकर खाक हो गए। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि एक दिन पहले ही 30 लाख रुपये के नए कपड़े शोरूम में आए थे। मिली जानकारी के अनुसार मॉल में आग बुझाने के लिए फायर सिस्टम लगाया गया था, लेकिन आग लगने के बाद यह सिस्टम ठीक से काम नहीं कर पाया।