जालंधर में एक पुलिसकर्मी ने दुकान के बाहर खड़ी बाइक और सामान पर तेज रफ्तार गाड़ी चढ़ा दी। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी का इससे भी दिल नहीं भरा तो उसने दुकान पर हमला कर सामान के तोड़-फोड़ करनी शुरू कर दी। जब दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस को दी तो पुलिसकर्मी ने अगले दिन उस पर हमला करवा दिया। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
तेज रफ्तार से बाइक और सामान कुचला
पटेल नगर में दुकान चलाने वाले मनोज सामल ने बताया कि वह वीरवार देर शाम दुकान में बैठा था। इसी दौरान तेज रफ्तार गाड़ी ने दुकान के बाहर खड़ी बाइक और सामान को कुचल दिया। जिसमें उसका 30 हजार रुपए का नुकसान हो गया। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे धमकियां दे कर चला गया।
शिकायत करने पर पिटवाया
उन्होंने आगे बताया कि जब इसकी शिकायत पुलिस को दी तो वह गुस्से में आ गया। गुस्से में पुलिसकर्मी ने शुक्रवार सुबह उसकी दुकान पर हमला करवाया और मारपीट की। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया और पूरा शरीर खून से लथपथ हो गया। साथ ही दुकान का सामान तोड़ दिया।