पंजाब में उपचुनाव के चलते 20 नवंबर को बरनाला, गुरदासपुर, होशियारपुर, श्री मुक्तसर साहिब जिलों में छुट्टी घोषित की गई है। बता दें कि पंजाब में 20 नवंबर को चार विधानसभा सीटों बरनाला, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चाबेवाल पर उपचुनाव हो रहे हैं। जिसके कारण 20 तारीख को छुट्टी का ऐलान किया गया है।
इसके साथ ही कहा गया है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला निर्वाचन एरिया की मतदाता सूची में मतदाता है और पंजाब के किसी अन्य जिले में किसी सरकारी कार्यालय या शैक्षणिक संस्थान में काम करता है, तो वोट डालने के लिए अपना वोटर कार्ड पेश करके स्पैशल छुट्टी ले सकता है। यह छुट्टी अधिकारी/ कर्मचारी की छुट्टियों के खाते में से नहीं काटी जाएगी।
पंजाब में लगातार 3 छुट्टियां
वहीं इसके पहले पंजाब में 15, 16 और 17 नवंबर को छुट्टी रहेगी। छुट्टियों की सूची के मुताबिक 15 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का गुरुपर्व है, जिस दिन छुट्टी रहेगी।इसके बाद 16 नवंबर (शनिवार) को शहीद सरदार करतार सिंह सराभा का शहादत दिवस है, जिसके चलते छुट्टी की घोषणा की गई है। जबकि 17 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। इस दौरान स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।
नानक जयंती सिख संप्रदाय के सबसे पवित्र त्यौहारों में से एक
गुरु नानक गुरुपर्व सिखों के प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के रूप में मनाया जाता हैं, इस गुरुपर्व उत्सव को गुरु नानक जयंती और गुरु नानक प्रकाश उत्सव के नाम से भी जाना जाता है। नानक जयंती सिख संप्रदाय के सबसे पवित्र त्यौहारों में से एक है।
लुधियाना में हुआ था करतार सिंह सराभा का जन्म
करतार सिंह सराभा जी का जन्म 24 मई 1896 को लुधियाना जिले के सराभा गाव में हुआ था। वह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी थे, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की आजादी के लिए संघर्ष किया।