पंजाब में 1 जून को छुट्टी घोषित की गई है। इस दौरान समूह सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों, बैंक, संस्थानों, फैक्टरियों व दुकानों में पेड छुट्टी रहेगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि लोग लोकसभा चुनाव में मतदान कर सकें।
शराब की दुकानें रहेंगी बंद
इस बार चुनाव आयोग ने 70 से अधिक वोट डालने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। मतदान से पहले भी 30 मई 2024 को शाम 6 बजे से 1 जून 2024 को शाम 6 बजे तक और 4 जून 2024 को मतगणना के दिन भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। ये फैसला भी आयोग ने लिया है।
इस दौरान किसी भी होटल, रेस्तरां, क्लब, सामुदायिक केंद्र, सीएसडी कैंटीन, दुकानों या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर शराब की बिक्री नहीं की जाएगी। शराब के स्टॉक पर सख्ती से नियंत्रण रखा जाएगा। बिना लाइसेंस वाले परिसरों में शराब भंडारण पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जाएगा।