5 फरवरी को दिल्ली में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। 5 फरवरी बुधवार वाले दिन स्कूल-कॉलेज व सरकारी ऑफिस तक बंद रहेंगे। क्योंकि इस दिन दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों को बंद रखने का ऐलान किया गया है।
8 फरवरी को आएंगे नतीजे
आपको बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।