हिमाचल में पंजाब के NRI कपल के साथ मारपीट के बाद अब हिमाचल पुलिस की वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में हिमाचल पुलिस कर्मी चंडीगढ़ के पुलिस मुलाजिम के साथ बदतमीजी से बात कर रहा है। चंडीगढ़ के ASI परमजीत सिंह ने इसकी शिकायत हिमाचल के डीजीपी को इमेल लिखकर की है। जिसमें उन्होंने पूरी घटना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है।
मेल में परमजीत सिंह ने लिखा कि मैं 9 जून को अपने परिवार के साथ खजियार गया था। मैंने दूसरी कारों के साथ अपनी कार पार्क कर दी। इस दौरान कांस्टेबल डी एस ठाकुर मेरे पास आए और मुझे गाड़ी को आगे पार्क लगाने के लिए कहा और बदतमीजी की।
इसके साथ ही ASI मदन पाल मेरे पास और उन्होंने रिकॉर्डिंग करते हुए मेरा फोन छीनने की कोशिश की। लोकल टैक्सी ड्राइवर का सपोर्ट लेकर उन्होंने सैलानियों के साथ लड़ाई की, जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं। अगर वह पुलिस के साथ ऐसा बर्ताव कर रहे हैं तो आम लोगों के साथ कैसा करते होंगे। मुझे उम्मीद है कि अथॉरिटी इस मामले पर एक्शन लेगा।