पंजाब में HRTC बसों पर हमले बाद हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) ने पंजाब के चार जिलों में 20 रूट पर अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को घोषणा की कि जब तक सरकार वाहनों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करती, तब तक राज्य में रात में वाहन पार्क नहीं किए जाएंगे।
HRTC ने पंजाब के चार जिलों में बंद की बस सेवाएं
HRTC के प्रबंध निदेशक (एमडी) निपुण जिंदल ने बताया कि उन्होंने अमृतसर, जालंधर , होशियारपुर और लुधियाना जिलों में 20 मार्गों पर बस सेवाओं में कटौती की है और पुष्टि की है कि पंजाब के इन जिलों में वाहन रात के लिए नहीं रुकेंगे। इन स्टेशनों पर बसें बिना देखरेख के खड़ी रहती हैं। जब स्थिति सामान्य होगी, बस सेवा फिर से शुरू कर दी जाएगी। हालांकि इन जिलों में दिन के समय बस सेवा जारी रहेगी।
शीशे तोड़े और नारे भी लिखे
आपको बता दें कि एक रात पहले बदमाशों ने अमृतसर बस स्टैंड पर खड़ी HRTC की चार बसों को निशाना बनाया था। उन्होंने बसों की खिड़कियां तोड़ दीं और उन पर कुछ नारे भी लिखे थे। हालांकि बाद में पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन नारों को हटवा दिया। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।