चंडीगढ़ में बीती रात तेज रफ्तार कार के कारण भीषण हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी एक्टिवा पर सवार दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि एक तेज रफ्तार पोर्श कार ने दो एक्टिवा को टक्कर मार दी थी। जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि दो को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया है। यह घटना सेक्टर 4 स्थित एक पेट्रोल पंप के पास घटी।
पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात चंडीगढ़ सेक्टर-4 पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक्टिवा सवार दो महिलाओं को टक्कर मारी और फिर उनके सामने एक अन्य एक्टिवा चालक को कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक्टिवा कार के इंजन में फंस गई और कार उसे काफी दूर तक घसीटती हुई ले गई।
मृतक की हुई पहचान
मृतक की पहचान नयागांव निवासी अंकित के रूप में हुई, जबकि घायलों की पहचान सोनी और गुरलीन के रूप में हुई है। वहीं जांच में पता चला कि पोर्शे कार सेक्टर-21 निवासी संजीव के नाम पर रजिस्टर्ड है।