केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। वहीं नवांशहर में बाइक सवार हमलावरों ने आतंकी रतनदीप सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी। अमृतसर में एक ही परिवार के 3 सदस्यों के मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी ने खुद को पुलिस के आगे सरेंडर भी कर दिया।
पढ़िए बीते दिन की खबरें
केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत
केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करने से भी इंकार कर दिया है और कहा कि यह संविधानिक प्रक्रिया है। पढ़ें पूरी खबर
नवांशहर में पूर्व आतंकी रतनदीप की गोलियां मारकर हत्या
नवांशहर में बाइक सवार हमलावरों ने पूर्व आतंकी रतनदीप सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी। रतनदीप बलाचौर पर एक ढाबे पर खड़ा था। इस दौरान बाइक सवार नौजवान आए और उन्होंने आते ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी। पढ़ें पूरी खबर
सिद्धू मूसेवाला के पिता लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उनके कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा है। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मना लिया है। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर में ट्रिपल मर्डर, मां भाभी और भतीजे की हत्या
पंजाब के अमृतसर में ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला आया है। नशेड़ी ने अपनी ही मां, भाभी और ढाई साल के भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी घर में छोड़ सीधा पुलिस स्टेशन पहुंचा और सरेंडर कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
जेल से सीएम केजरीवाल का सभी विधायकों को संदेश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। वहीं जेल में बंद केजरीवाल ने एक और संदेश भेजा है। सुनीता केजरीवाल ने बताया कि केजरीवाल ने सभी विधायकों के लिए संदेश भेजा है। पढ़ें पूरी खबर
रोबिन सांपला बने होशियारपुर लोकसभा सीट के प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी के एससी मोर्चा पंजाब के उपप्रधान रोबिन सांपला का कद और भी बढ़ गया है। पार्टी ने उन पर विश्वास दिखाते हुए उन्हें होशियारपुर की लोकसभा सीट पर एससी मोर्चा का प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना में डांसर के साथ बदसलूकी करने वाला पुलिसकर्मी अरेस्ट
लुधियाना के समराला में शादी में डांसर के साथ बदसलूकी करने वाले आरोपी पुलिस मुलाजिम को जगरूप सिंह ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी भी पुलिस की गिरफ्त से 2 आरोपी फरार हैं। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर लोकसभा सीट से अकाली दल पवन कुमार टीनू को उतारने की तैयारी में
पंजाब में लोकसभा चुनावों को लेकर हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल के नेता पवन कुमार टीनू जालंधर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी की सेहत को लेकर दिया बड़ा अपडेट
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डॉ. नवजोत कौर की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। सिद्धू ने एक्स पर लिखा कि आज नवजोत कौर का दूसरा ऑपरेशन यमुनानगर के अस्पताल में होगा। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस के पूर्व विधायक ने हाथों की नसें काटी, हुई मौत
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता विवेक धाकड़ ने अपने हाथों की नसें काटकर खुदकुशी कर ली। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में लोगों ने 3 फर्जी पत्रकारों को पकड़ा, की जमकर पिटा
जालंधर के वडाला चौक के पास लोगों ने फर्जी पत्रकारों को पकड़ा है। फर्जी पत्रकारों को पकड़ने के बाद लोगों ने उनकी जमकर पिटाई भी की। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
5 अप्रैल 2024 को चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। इस तिथि पर धनिष्ठा नक्षत्र और साध्य योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 11:52 − 12:41 तक है। राहुकाल 10:44 − 12:16 तक रहेगा। चंद्रमा मकर राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक कार्यक्रम से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। विरोधी आपके साथ मित्र के रूप में रहेंगे और आपको कोई धोखा दे सकता हैं। किसी डील से अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको अपने कामों में आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ना होगा।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा, जो विद्यार्थी किसी कोर्स को करना चाहते हैं, वे आज आवेदन कर सकते हैं। आपको व्यवसाय में कोई बड़ा लाभ मिलने की संभावना है। आप यदि किसी यात्रा पर जाएंगे, तो उसमें वाहन सावधानी से चलाएं। जीवनसाथी के करियर की आपको चिंता सता सकती हैं।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप जीवनसाथी के लिए किसी छोटे-मोटे व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ आप कहीं घूमने जा सकते है। आपको स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहने के कारण आपका कामों में मन थोड़ा कम लगेगा।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने आसपास में किसी से वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार ना दें, नहीं तो इससे आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। आप राजनीति में यदि कदम बढ़ाने जा रहे हैं, तो पहले कुछ जानकारी रखें, तभी आगे बढ़ें।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों का सपना पूरा होगा और परिजनों के सभी सदस्य आवभगत करते नजर आएंगे। बिजनेस की दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में परिवर्तन को बहुत ही सोच विचार कर करने के लिए रहेगा। व्यवसाय में आपको अपने सहयोगियों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप जीवन में कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को लेकर आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान रहेंगे।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में किसी बड़े जोखिम से बचने के लिए रहेगा। आप अपने मित्रों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। यदि आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो, तो उसमें आप कोई ऐसी बात ना करें, जो कि लोगों को बुरी लगे और आप अपने किसी किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। व्यवसाय में आपका रुका हुआ धन आपको वापस मिल सकता है, जो आपकी खुशी का कारण बनेगा। आप अपने सहयोगियों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। आपको किसी विशेष काम को लेकर अपने माता-पिता से बातचीत करनी होगी और आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा, जिस कारण आप परेशान रहेंगे और कोई गलती होने की संभावना है। व्यवसाय में कोई फेरबदल ना करें, नहीं तो आपको कोई बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, लेकिन आपको अपने कामों की योजना बनाकर आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। आप वाहनों के प्रयोग से सावधान रहें। आपको अपने बिजनेस में सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी से व्यर्थ के वाद विवाद में नहीं पड़ना है, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। यदि आपने बिजनेस में कोई जोखिम उठाया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। आपको किसी वाद विवाद की स्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप जीवनसाथी के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं और बिजनेस में आपका फंसा हुआ धन आपको मिलने के पूरे संभावना है। आप अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों पर पूरा ध्यान दें।