जालंधर के वडाला चौक के पास लोगों ने फर्जी पत्रकारों को पकड़ा है। फर्जी पत्रकारों को पकड़ने के बाद लोगों ने उनकी जमकर पिटाई भी की। पिटाई करने के बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और फर्जी पत्रकारों को उनके हवाले कर दिया।
ब्लैकमेलिंग करते थे फर्जी पत्रकार
फर्जी पत्रकारों को पकड़ने वालों का आरोप है कि यह तीनों मिलकर इलाके में लोगों को ब्लैकमेल करते थे और उनसे पैसे ऐंठते थे। वहीं ये गैस सिलेंडर एजेंसी के कर्मियों को गैस निकालने और उनसे पैसे भी छीनते थे। पुलिस ने तीनों फर्जी त्रकारों को हिरासत में ले लिया है।
वहीं इस मामले पर पुलिस ने कहा कि तीनों को अरेस्ट कर लिया गया है। थाने में ले जाकर इनसे पूछताछ होगी और उसके बाद ही कुछ खुलासे हो पाएंगे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।