लुधियाना के समराला में शादी में डांसर के साथ बदसलूकी करने वाले आरोपी पुलिस मुलाजिम को जगरूप सिंह ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी भी पुलिस की गिरफ्त से 2 आरोपी बाहर है, जिन्हें लेकर छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लुधियाना पुलिस में तैनात है जगरूप
पुलिस ने बताया कि जगरूप सिंह पुलिस कर्मचारी के तौर पर लुधियाना में तैनात है, उसे अरेस्ट कर लिया है। हमारी टीम लगातार उसे ढूंढ रही थी और देर शाम कल उसे पकड़ने में सफलता मिली। जबकि उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
शादी में डांसर के साथ की थी बदसलूकी
आपको बता दें कि समराला में एक शादी में डांसर सिमर संधू के साथ जगरूप और उसके साथियों ने बदसलूकी की थी। जगरूप और उसके साथ डांसर सिमर संधू को स्टेज से नीचे डांस करने पर कह रहे थे। जिसके बाद उसने मना कर दिया। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। इसकी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गई जिसमें सिमर संधू गालियां दे रही है।
मीडिया के सामने आकर बताई आपबीती
इसके बाद सिमर संधू मीडिया के सामने आई। उसने बताया कि जगरूप वह उसके साथी उसे नीचे डांस करने को रहे थे। पर उसने मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने बदतमीजी की और मेरे ऊपर शराब से भरा गिलास मारा। हालांकि वह मुझे नहीं लगा। जिसके बाद मैंने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी।