भारतीय जनता पार्टी के एससी मोर्चा पंजाब के उपप्रधान रोबिन सांपला का कद और भी बढ़ गया है। पार्टी ने उन पर विश्वास दिखाते हुए उन्हें होशियारपुर की लोकसभा सीट पर एससी मोर्चा का प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं जालंधर में मोहिंदर भगत समेत पूरे पंजाब में सभी 6 सीटों के प्रभारी और सह प्रभारी की लिस्ट जारी की गई है। रोबिन सांपला पिछले 15 साल से भाजपा में सक्रिय हैं और उन्हें पार्टी ने कुछ समय पहले ही एससी मोर्चा पंजाब का उपप्रधान नियुक्त किया था।
रोबिन सांपला समेत सही प्रभारी और सह प्रभारी अपने-अपने लोकसभा हलकों में अनुसूचित वर्ग के वोटरों को साधने का काम करेंगे। एससी वोटर्स को भाजपा के साथ जोड़ने के अलावा उनकी समस्याओं के बारे में भी पार्टी को अवगत करवाएंगे।
उनके साथ सहप्रभारी के तौर सुरिंदर कुमार महिसमपुरी को तैनात किया गया है। दोआबा की इन दोनों सीटों पर एससी वर्ग का अच्छा खासा वोट बैंक है। इस वोट बैंक को साधने से भाजपा को बड़ी सफलता मिल सकती है।
बता दें कि होशियारपुर सीट पर उनके रिश्तेदार और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व चेयरमैन विजय सांपला सांसद रह चुके हैं। इस बार भी भाजपा के वह प्रमुख दावेदारों में से एक हैं।
भाजपा ने अभी अपनी 6 सीटों पर ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। होशियारपुर समेत 7 सीटों पर अभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करनी बाकी है। उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया जा रहा है, पार्टी जल्द ही इन सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी।
मोहिंदर भगत को जालंधर का चार्ज
भाजपा के नेता मोहिंदर भगत को भी पार्टी ने जालंधर लोकसभा का चार्ज सौंपा है। उनके साथ युवा नेता सोनू हंस को सह प्रभारी लगाया है। भाजपा ने जालंधर से आम आदमी पार्टी से उपचुनाव जीत सांसद बने सुशील कुमार रिंकू को अपना उम्मीदवार बनाया है। रिंकू ने जालंधर में चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है।