शिरोमणि अकाली दल ने आज ही में पंजाब के 7 लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। वहीं अकाली दल की ओर से संगरूर लोकसभा सीट से परमिंदर सिंह ढींढसा को टिकट नहीं दिया गया है। बता दें कि हाल ही में अपनी पार्टी का अकाली दल मे विलय कर दिया था। उनकी जगह पार्टी के दिग्गज नेता इकबाल सिंह झूंदा को टिकट दिया गया है।
बता दें कि डॉ. दलजीत चीमा ने एक्स पर सभी उम्मीदवारों के नाम शेयर किए हैं। इसमें अनिल शर्मा को अमृतसर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। गौरतलब है कि परमिंदर सिंह ढींडसा ने 2019 में संगरूर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे। उन्होंने पिछली अकाली-भाजपा सरकार में वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया था।
जानिए कौन किस सीट से लड़ेगा चुनाव
- डॉ. दलजीत चीमा गुरदासपुर से
- प्रेम सिंह चंदूमाजरा श्री आनंदपुर साहिब से
- NK शर्मा पटियाला से
- अनिल शर्मा अमृतसर से
- बिक्रमजीत सिंह खालसा श्री फतेहगढ़ साहिब से
- राजविंदर सिंह फरीदकोट से
- इकबाल सिंह झूंदा संगरूर से
सुखदेव सिंह ढींडसा के नेतृत्व वाले शिअद (संयुक्त) ने सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल (SAD) के साथ अपने विलय की घोषणा की। सुखदेव सिंह ढींढसा और शिअद प्रमुख सुखबीर बादल के बीच हाल ही में हुई बैठक के बाद एकजुटता की पुष्टि हुई, जहां उन्होंने मतभेदों को सुलझाया था।
इस घटनाक्रम के बाद, सुखदेव सिंह ढींडसा ने चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ एक बैठक बुलाई। पिछले साल 24 दिसंबर को शुरू हुई एकता वार्ता में तब तेजी आई जब सुखबीर बादल ने अपनी पार्टी के नेताओं की ओर से कथित गलत कामों के लिए माफी जारी की। इसके बाद ढींढसा ने एकता की संभावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए पांच सदस्यीय समिति की स्थापना की।
अकाली-भाजपा सरकार में वित्त मंत्री थे
गौरतलब है कि सुखदेव सिंह ढींडसा के बेटे परमिंदर सिंह ढींडसा पिछली अकाली-भाजपा सरकार (2012-17) में वित्त मंत्री थे। उम्मीद लगाई जा रही थी कि लोकसभा चुनाव 2024 में संगरूर से शिअद के उम्मीदवार हो सकते थे।