पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगने जा रहा है। भाजपा का युवा चेहरा जल्द पार्टी छोड़ने की तैयारी में है। टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी के चलते ये नेता पार्टी से नाराज है।
चंडीगढ़ में इस युवा नेता को आम आदमी पार्टी के दफ्तर में पार्टी ज्वाईन करवाई जाएगी।इस नेता की ज्वाइनिंग से आम आदमी पार्टी के जालंधर में वेस्ट हलके के समीकरण बदलेंगे। आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल के बीजेपी में जाने के बाद इस हलके में जगह खाली हो गई है। इस ज्वाइनिंग का असर लोकसभा चुनाव में तो पड़ेगा ही। साथ ही विधानसभा में भी रोचक मुकाबला होगा।