भारतीय जनता पार्टी ने रोबिन सांपला को पंजाब के SC मोर्चे का वाइस प्रेसिडेंट बनाया है। रोबिन सांपला के वाइस प्रेसिडेंट बनने पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया और रैली निकाली। इस दौरान पूर्व SC कमीशन चेयरमैन विजय सांपला भी मौजूद रहे।
फूलों से किया स्वागत, भाजपा के लगाए नारे
रोबिन सांपला के समर्थकों ने रोबिन सांपला को फूलों के हार से स्वागत किया। इसके बाद समर्थकों ने रोबिन सांपला के साथ मिलकर BMC चौक से लेकर सर्किट चौक तक मार्च निकाला। इस मार्च के दौरान समर्थकों ने रोबिन सांपला और भाजपा के जमकर नारे लगाए।
समर्थकों किया धन्यवाद
रोबिन सांपला SC मोर्चे के वाइस प्रेसिजेंट बनने पर भाजपा लीडरों और समर्थकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह शुरू से पार्टी के सिपाही बनकर रहे हैं और जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसमें वह अपनी पूरी जान लगा देंगे।
SR लधड़ ने की रोबिन सांपला की तारीफ
पंजाब भाजपा एससी मोर्चा के प्रधान एस आर लधड़ SC मोर्चे के वाइस प्रेसिडेंट रॉबिन सांपला को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत के कारण यह पद उन्हें मिला है। आने वाले समय में यह और भी बढ़िया काम करेंगे। इनकी पंजाब के नौजवानों में जो पकड़ है उसका भाजपा का चुनावों में फायदा होगा।
विजय सांपला ने पंजाब सरकार पर कसा तंज
SC कमीशन के पूर्व चेयरमैन विजय सांपला ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार जब से आई है तब से पंजाब में रिश्वत खोरी घटी नहीं बल्कि बढ़ी है। आम आदमी पार्टी सरकार ने आम जनता के लिए कुछ भी नहीं किया बल्कि अपने बोर्ड लगवाने में ही लगी हुई है। महिलाओं को एक हजार रुपए का वादा भी पंजाब सरकार ने पूरा नहीं किया। न ही नौजवानों को रोजगार दिए जा रहे हैं जिस कारण नौजवान नशे की दलदल में फंसते जा रहे हैं
यह लोग उपस्थित रहे
इस दौरान सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, हरजीत सिंह ग्रेवाल, रमेश शर्मा, अनिल सच्चर, सरदार कुलदीप सिंह, ओमप्रकाश, पंकज, हिमांशु शर्मा व और भी कार्यकर्ता मौजूद थे