जालंधर ढिल्लों ब्रदर्स मामले में बर्खास्त इंस्पेक्टर नवदीप सिंह की अग्रिम जमानत याचिका को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। वह अभी भी इस मामले में फरार चल रहे हैं।
वकील ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए वकील गुरजीत सिंह काहलों ने बताया कि हाईकोर्ट ने नवदीप सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इस मामले में 3 पुलिसकर्मी अभी भी फरार हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए बर्खास्त इंसपेक्टर नवदीप सिंह, एएसआई बलविंदर सिंह और महिला कांस्टेबल जगजीत कौर ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।
जानें क्या है ढिल्लों ब्रदर केस
आपको बता दें कि कपूरथला के रहने वाले दो सगे भाईयों ने पुलिस इंस्पेक्टर नवदीप सिंह से तंग आकर ब्यास नदी में छलांग लगा दी थी। मामले पर कार्रवाई करते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने आईपीसी धारा 306 के तहत मामला दर्ज होते ही इंस्पेक्टर नवदीप सिंह को बर्खास्त कर दिया था। तब से ही नवदीप सिंह फरार चल रहा है।