खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब में एक बार फिर गर्मी पढ़नी शुरु हो गई है। पिछले 24 घंटों में ज्यादा से ज्यादा तापमान में 0.9 तक बढ़ा है। यह तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री ज्यादा हुआ है। इसके अनुसार बठिंडा सबसे ज्यादा गर्म इलाका रहा है। वहीं 16 अप्रैल से हिमालयी क्षेत्रों में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है जिसका असर पंजाब के मौसम में पड़ेगा। ऐसे में चार दिनों में ज्यादा तापमान में 5-6 करीबन डिग्री की बढ़ोतरी होगी वहीं मौसम विभाग ने कल से तीन दिनों का हीट वेव का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।
16 अप्रैल से कुछ राज्यों में पड़ेगी हीट वेव
मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि 14,15,16 और 17 अप्रैल को पंजाब में मौसम शुष्क ही रहेगा। वहीं 18,19,20 अप्रैल को अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। 16 अप्रैल से पंजाब के कुछ जगहों में हीट वेव को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में बदलते मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट किया है कि गर्मी ज्यादा होने से आप घर से बाहर न निकलें और कोशिश करें कि गर्मी कम होने पर सुबह और शाम को अपने घर के सारे काम खत्म कर लें। इसके अलावा कल से सभी सरकारी अस्पतालों का समय सुबह 08 बजे से लेकर दोपहर 02 बजे तक किया गया है।
इतना है पंजाब का तापमान
चंडीगढ़ में 12 और 13 अप्रैल को बारिश के बाद मौसम में तेजी से बदलाव होने लगा है। पिछले 24 घंटों में तापमान में 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई है। यह तापमान सामान्य से करीबन 0.8डिग्री कम है। वहीं ज्यादा से ज्यादा तापमान 34.9 डिग्री दर्ज किया गया है ऐसे में मौसम में बदलाव हुआ है।
19 के बाद बदलेगा मौसम
चंडीगढ़ मौसम केंद्र ने कहा कि दिन के समय धूप तेज होगी और उमस भी बढ़ सकती है। इसके कारण दोपहर के समय जो लोग बाहर निकलते हैं उन्हें अलर्ट रहने की जरुरत है हालांकि मौसम विभाग ने यह संकेत भी दिया है कि 19 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव हो सकता है। इस दौरान हल्की बारिश या फिर बादल छाए रहेंगे इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन अभी लोगों को गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरुरत है।