ख़बरिस्तान नेटवर्क : हरमीत मान को जालंधर वेस्ट हलके के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बना दिया गया है। कांग्रेस के जिला प्रधान राजिंदर बेरी और वेस्ट हलके की इंचार्ज सुरिंदर कौर ने हरमीत मान को यह जिम्मेदारी सौंपी। ब्लॉक अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने पार्टी नेताओं का धन्यवाद किया।
पूरी लगन के साथ निभाउंगा जिम्मेदारी - हरमीत मान
हरमीत मान ने कहा कि कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष का पद काफी अहम माना जाता है। पार्टी की तरफ से दी गई इस जिम्मेदारी को वह पूरी लगन के साथ निभाएंगे। हर हलके में 2 ब्लॉक हैं और इस ब्लॉक में 12 वार्ड आते हैं। हम पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे।
हरमीत मान पार्टी का कर्मठ नेता- सुरेंद्र कौर
वहीं वेस्ट हलके की इंचार्ज सुरेंद्र कौर ने कहा कि हरमीत पार्टी का एक कर्मठ वर्कर है। वह पार्टी के चुनाव, सगंठन कार्यक्रम और रैली तक में अपनी ड्यूटी निभाता आया है। हरमीत अब 12 वार्डों की टीमों का गठन करेंगे। वार्ड के साथ-साथ बूथ स्तर की कमेटी बनाकर वह पार्टी को मजबूत करेगा और विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ताकत बढ़ाएगा।
ब्लॉक अध्यक्ष जिम्मेदार वर्कर ही बनता है - राजिंदर बेरी
वहीं जिला अध्यक्ष राजिंदर बेरी ने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष एक जिम्मेदारी वाला काम है और यह जिम्मेदारी वाला काम पार्टी के उन्हीं कार्यकर्ताओं को मिलता है जो लंबे समय से पार्टी के लिए काम करते आए हों। इस दौरान रशपाल जाखू, अतुल चड्ढा और करण जल्लोवाल मौजूद रहे।